

धर्मशाला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 4 से 14 नवंबर तक दीमापुर नागालैंड में सीनियर महिला अंतर-क्षेत्रीय टी-20 ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए नोर्थ सने टीम की भी घोषणा शुक्रवार को कर दी गई है। इस टीम में हिमाचल से दो महिला क्रिकेटरों को जगह मिली है। हिमाचल कज वरिष्ठ महिला क्रिकेटर हरलीन देयोल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा शिवानी सिंह को भी टीम में जगह मिली है। वहीं अगर बात मैचों की करें तो उत्तर क्षेत्र बनाम दक्षिण क्षेत्र 4 नवंबर को, उत्तर क्षेत्र बनाम पश्चिम क्षेत्र 6 नवंबर को, पूर्व क्षेत्र बनाम उत्तर क्षेत्र 8 नवंबर को, मध्य क्षेत्र बनाम उत्तर क्षेत्र 10 नवंबर को, उत्तर पूर्व क्षेत्र बनाम उत्तर क्षेत्र 12 नवंबर को जबकि फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता के सभी मैच नागालैंड के दीमापुर में होंगे।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि एचपीसीए की वीना पांडे को उक्त टूर्नामेंट के लिए उत्तर क्षेत्र टीम का एस एंड सी कोच भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को एचपीसीए परिवार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
