
वाराणसी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने सोमवार को वाराणसी मण्डल के नवीनीकृत मण्डल नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि मंडल नियंत्रण कक्ष के बनने से रेलवे की गतिविधियों को मजबूती और तेजी मिलेगी। रेलवे कर्मचारी समय का पालन करें और ईमानदारी से ड्यूटी करें।
इससे पहले महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने बनारस रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण एवं विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। तदोपरांत उन्हाेंने 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्टेशन प्रांगण में पौधा रोपण किया। उन्हाेंने एक पौधा पर्यावरण के नाम लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने वाराणसी मण्डल कार्यालय के भारतेन्दु सभागार में शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की और वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
