
नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की उत्तरी जिला पुलिस ने इलाके में बढ़ रही लूट और झपटमारी की वारदात पर नकेल कसते हुए एक महीने की स्पेशल ड्राइव (अभियान) में बड़ी सफलता हासिल की है। 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चली इस कार्रवाई में पुलिस ने 32 लुटेरों/झपटमार को गिरफ्तार किया। जबकि पांच नाबालिग को भी पकड़ा है। इस दौरान 30 ग्राम पिघला सोना, 13 मोबाइल, 6 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, एक ई-रिक्शा, नकदी, चाकू और लोहे की रॉड सहित कई सामान बरामद किए गए।
पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बुधवार को बताया कि अभियान के दौरान जिला पुलिस ने कुल 19 मामलों का पर्दाफाश किया। इसके लिए हर थाने में अलग–अलग टीमें बनाई गईं। जिसने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों, तकनीकी जांच और लगातार गश्त के आधार पर आरोपितों को चिन्हित किया।
अभियान के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों का समाधान किया गया जिनमें कोतवाली थाने में हाथ बैग लूटकर भागे दो बदमाश, तिमारपुर में बस स्टैंड से मोबाइल झपटमारी, सब्जी मंडी में महिला से मंगलसूत्र लूटकर हमला, गुलाबी बाग, लाहौरी गेट, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, सराय रोहिल्ला और सदर बाजार क्षेत्र में कई मोबाइल स्नैचिंग, बुराडी, कश्मीरी गेट और बारा हिंदू राव में चाकू दिखाकर लूट जैसी घटनाओं में आरोपित पकड़े गए। इनमें कई आरोपित नशे के आदी और स्कूल ड्रॉपआउट पाए गए, जो आसानी से निशाना बनने वाले लोगों से मोबाइल व चेन छीनकर बेच देते थे।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र में लूट व झपटमारी पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। पुलिस की गश्त और पिकेट चेकिंग बढ़ाई गई है ताकि ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी