Haryana

सीईटी परिणाम में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला

चंडीगढ़, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के लिए हाल ही में आयोजित सीईटी परीक्षा का परिणाम निकालने की तैयारी कर ली है। इस परिणाम में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। फॉर्मूले के जरिए एचएसएससी चार अलग-अलग शिफ्टों में हुए पेपर की कठिनाई के हिसाब से अंकों को बराबरी पर लाएगा। इस तकनीकी प्रक्रिया से अभ्यर्थियों का रॉ-स्कोर और फाइनल स्कोर अलग हो सकता है।

आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘नॉर्मलाइजेशन को लेकर आपके पास कानूनी तौर पर मान्य कोई अच्छा सुझाव है तो भेजें। आयोग विचार करेगा। हम भरोसा दिलाते हैं कि नॉर्मलाइजेशन के बाद किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।’ यह पहला मौका है जब कमीशन ने इस प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों से ओपन सुझाव मांगे हैं।

चेयरमैन ने शुक्रवार को एक संदेश जारी करके युवाओं को एक और बड़ी सलाह दी है कि कोर्ट केस के नाम पर पैसे वसूलने वाले दलालों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि कई शिकायतों में पाया गया कि कुछ लोग 500-600 रुपये लेकर केस फाइल करने का दावा करते हैं, लेकिन न तो केस ठोस आधार पर होता है, न ही उसका कोई नतीजा निकलता है। कभी-कभी तो पैसे लेकर केस किया ही नहीं जाता और अभ्यर्थियों के हजारों-लाखों रुपये डूब जाते हैं। चेयरमैन ने कहा कि किसी भी निर्णय से पहले सोचें, ताकि समय और पैसा दोनों बचें।

इस बीच आयाेग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने ग्रुप सी के संबंध में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आयोग सीईटी 2025 ग्रुप सी अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही करेक्शन पोर्टल खोलने जा रहा है। आप अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट/सर्टिफिकेट तैयार रखें ताकि कोई समस्या न हो । अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि करेक्शन पोर्टल खुलने के बाद तुरंत अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें ताकि आयोग जल्द से जल्द परिणाम जारी कर सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top