Jharkhand

भारी बारिश से आम जन-जीवन हुआ प्रभावित

बारिश की फाइल फोटो

रांची, 18 जून (Udaipur Kiran) ।

राज्य भर में भारी बारिश से आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। बुधवार को रांची सहित राज्य के कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। रांची में पिछले 24 घंटों के दौरान 128 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश से रांची के कई मुहल्लों में बारिश का पानी घुस गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा।

बारिश का पानी सडकों पर बह रहा है। इससे आने-जानेवालों को काफी परेशानी हुई।

वहीं बारिश के चलते कई लोग कार्यालय नहीं जा सके और कई बच्चे भी स्कूल नहीं जा सके। इधर, रांची में सुबह से ही खबर लिखे जाने तक बारिश जारी है।

उल्लेनखनीय है कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून झारखंड के सभी जिलों को कवर कर चुका है। इसकी वजह से पूरे राज्‍य भर में अच्‍छी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top