कारगिल, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिछले 20 घंटों से लगातार हो रही बारिश जिसमें पिछले 24 घंटों में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई ने कारगिल में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है जबकि जिला प्रशासन ने एक दिन के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है और निवासियों से सतर्क रहने और आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने का आग्रह किया है।
खराब मौसम के कारण कारगिल-लेह राजमार्ग बंद रहने के कारण पुलिस भी लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
