
धर्मशाला, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा गया है। पुलिस जिला के तहत आने वाले पुलिस थानों में आए दिन नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई का ही नतीजा है कि इस साल अभी तक एनडीपीएस एक्ट के अधीन 41 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने इन मामलों में अभी तक कुल 789.69 ग्राम हेरोइन/चिट्टा और 14 किलो 178 ग्राम चरस बरामद की गई है।
नशा तस्करों की 18.70 करोड़ की संपत्ति जब्त
वहीं इसके साथ ही नशा तस्करों पर पुलिस ने वित्तीय चोट भी की है। पुलिस ने अब तक तक वित्तीय जांच के दौरान आरोपितों की कुल 18 करोड़ 70 लाख, 4 हजार, 257 रुपये की चल व अचल सम्पति को जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य दर्ज कई मामलों में भी आरोपितों की चल व अचल सम्पति की जांच अमल में लाई जा रही है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान अवैध नशे के कारोबार में शामिल 72 लोगों को जिनमें 61 पुरुष व 11 महिला तस्कर शामिल हैं, को गिरफतार किया गया है। इसके अलावा नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के विरुद्ध भी साल 2025 में प्रभावी कार्यवाही अमल मे लाते हुये 14 लोगो के विरुद्ध पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के अधीन प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजे गये हैं। उपरोक्त भेजे गये प्रस्तावों में से हिमाचल सरकार द्वारा आठ लोगों के विरुद्ध निरुद्ध करने के आदेश जारी किये हैं। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर को नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
