RAJASTHAN

विधानसभा के बाहर सरपंचों के पुतलों के साथ धरना प्रदर्शन की तैयारी में घुमंतू समाज

विधानसभा के बाहर हजारों सरपंचों के पुतलों के साथ धरना प्रदर्शन की तैयारी में घुमंतू समाज
विधानसभा के बाहर हजारों सरपंचों के पुतलों के साथ धरना प्रदर्शन की तैयारी में घुमंतू समाज

जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भजनलाल सरकार की ओर से घुमंतू समाज को पट्टे देने के आदेश के बावजूद लगभग डेढ़ हजार ग्राम पंचायत में घुमंतू समाज को पट्टे देने की दिशा में सरपंचों ने प्रस्ताव ही नहीं पास किया। वहीं चारागाह में रहने वाले आवास विहीन घुमंतू समाज को पट्टों का प्रस्ताव जिला परिषदों के पास लंबित है। ऐसे में नाराज घुमंतू समाज से जुड़े लगभग 52 जातियों के पंच पटेल एवं नागरिक भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर हजारों सरपंचों के पुतलों के साथ धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। तैयारी के तहत जगह-जगह पुतले लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया हैं।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में घुमंतू समाज के पंच पटेलों ने पुतला आंदोलन के रूप में लगभग 100 सरपंचों के पुतलों के साथ भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी की कालबेलिया समाज प्रकोष्ठ अध्यक्ष काली बाई कालबेलिया के नेतृत्व में जयपुर जिले के माधव राजपुरा पंचायत समिति के सामने धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया हैं। वहीं बागरी समाज प्रकोष्ठ की भारत जोड़ो मिशन सोसायटी अध्यक्ष रोड़ी देवी के नेतृत्व में जयपुर में गुर्जर की थड़ी में आंदोलन की शुरुआत की जा रही है।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के अलग से आदेश देने के कारण ही घुमंतू समाज को आवास मिलने की आशा जगी हैं । लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से सरपंच घुमंतू समाज को बराबरी का दर्जा दिलाने के प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा होने नहीं दे रहे। घुमंतू समाज को जिस भूमि पर वह वर्षों से रह रहे हैं उनसे वह जमीन भी छीनी जा रही है और उन्हें बेसहारा सड़कों पर धकेला जा रहा है । जिससे घुमंतू समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने के सरकार के कार्यों को धक्का पहुंच रहा है और इनमें अधिकतर कांग्रेस से जुड़े सरपंच ही हैं। वहीं दूसरी ओर इन ग्राम पंचायत में अन्य लोगों को पट्टों की बंदर बांट हुई है जिसकी जांच भी होनी चाहिए।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ने शहर में रह रहे घुमंतू समाज को पट्टे देने के लिए अध्यादेश लाने की मांग भी की हैं बहरहाल यह बड़ा रोचक होगा जब हजारों सरपंचो के पुतलों के साथ विधानसभा का घुमंतू समाज घेराव करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top