
गौतमबुद्ध नगर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा के सेक्टर 150 के पास यमुना नदी किनारे बने अवैध फार्म हाउसाें पर मंगललवार काे नाेएडा प्राधिकरण का बुलडाेजर चला। इस दाैरान भारी संख्या में पुलिस बल, जिला प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी माैजूद थे।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी प्रवीण सालोनिया ने बताया कि यमुना नदी के डूब क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में अवैध फार्म हाउस बने हुए हैं। इन फार्म हाउसों के मालिकों को कई बार नोटिस दिया गया कि वे अवैध निर्माण को हटा ले, लेकिन उन्होंने निर्माण नहीं हटाया। इसी कड़ी में मंगलवार काे भारी पुलिस बल के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी वहां पर पहुंचे। जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर शांत करवाया। अवैध फार्म हाउस को तोड़ने गई प्राधिकरण और पुलिस की टीम पर कई प्रभावशाली लोगों ने अपना दबाव बनाया, लेकिन प्राधिकरण ने किसी की बात न सुनकर कार्रवाई की।
————–
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
