
औरैया, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी काे सभी अधिकारियों को कार्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाने और अधीनस्थ कर्मचारियों को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार काे कहा कि साफ-सफाई केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जन-जागरूकता और सकारात्मक आदत विकसित करने का माध्यम है।
जिलाधिकारी ने अभियान के दौरान न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किए हैं, जो ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्राम सचिव से समन्वय कर कार्ययोजना बनाएं और 16 बिंदुओं पर जांच आख्या प्रस्तुत करें।
इनमें विद्यालयों, आंगनबाड़ी, मिनी सचिवालय, पेंशन योजनाओं, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास, राशन वितरण, स्वयं सहायता समूहों, विद्युत जल सखी, आरोग्य मंदिरों में चिकित्सक व दवाओं की उपलब्धता, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सामुदायिक शौचालय, आशा-एएनएम व सफाईकर्मियों की उपस्थिति, तालाबों की स्थिति आदि शामिल हैं।
साथ ही, समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित देश अभियान के तहत जनता से अपेक्षाओं को शासन तक पहुंचाने और योजनाओं की जानकारी के लिए क्यूआर कोड आधारित फीडबैक प्रणाली को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी अजय आनंद वर्मा, डीआईओएस प्रदीप मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
