जम्मू, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । यात्रा मार्गों पर खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए अत्यधिक सावधानी के तौर पर श्री अमरनाथ जी यात्रा काफिला 31 जुलाई, 2025 को जम्मू के भगवती नगर से आगे नहीं बढ़ेगा।
यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को जम्मू के भगवती नगर से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
तीर्थयात्रियों को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराया जाएगा। जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा कि श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.935 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
