

कन्नौज, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा निवासी लड़की को ले जाने के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस को देखकर छोटा भाई नदी में कूद गया, जिसका 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। एसडीआरएफ की टीम और ड्रोन से उसको नदी में तलाश किया जा रहा है। कानपुर क्षेत्र के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण और डीआईजी हरीश चन्दर सोमवार को मौके पर पहुंचे और मां को ढांढस बंधाया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा निवासी किशन पाल ग्राम नौरंगपुर से करीब 6 महीने पहले एक लड़की को भगा ले गया था। इस मामले में उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज था। रविवार को नौरंगपुर चौकी की पुलिस उसकी तलाश में गांव पहुंची, जहां भाई रंजीत मिला। पुलिस उसके साथ युवती को खेत में ढूंढने गए। जहां पर मौजूद छोटा भाई धर्मवीर पुलिस को देखकर डर गया और नदी में कूद गया। इस घटना को मछली पकड़ रहे एक व्यक्ति ने देखा और शोर मचाया। जिस पर ग्रामीण एकत्र हो गए और उसकी तलाश शुरू कर दी। रविवार को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से किशोर को तलाश शुरु कराई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम और ड्रोन की मदद से किशोर को तलाश किया गया लेकिन 24 घंटे बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा।
इस जानकारी पर मंत्री असीम अरुण और डीआईजी हरीश चन्दर मौके पर पहुंचे और किशोर की मां अमरवती से घटना की जानकारी ली। मंत्री ने किशोर की मां को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है और पुलिस से शीघ्र ही किशोर को ढूंढने के निर्देश दिए।
मंत्री असीम अरुण ने 5 बीघा जमीन पट्टा करने, मुख्यमंत्री आवास और दोनों बच्चों को बाल सेवा योजना के तहत ढाई हजार रुपये प्रतिमाह और मां को पेंशन देने का आश्वासन दिया।
डीआईजी ने एसपी विनोद कुमार से कहा कि नदी के किनारे के गांव में पुलिस बल तैनात कर किशोर को तलाश करें। इस दौरान किशोर के परिजनों का रो-रो कर बेहाल हैं।
———–
(Udaipur Kiran) झा
