HEADLINES

दोपहिया वाहनों के लिए कोई टोल नहीं, एनएचएआई ने फिर जारी किया स्पष्टीकरण

नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने स्पष्ट किया है कि देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से कोई उपयोगकर्ता शुल्क नहीं लिया जाता है। यह स्पष्टीकरण टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से टोल वसूली के संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही फर्जी खबरों के संदर्भ में आया है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर उपयोगकर्ता शुल्क राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के अनुसार वसूला जाता है। दोपहिया वाहनों से टोल शुल्क लेने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

नियमों के अनुसार, टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क चार या अधिक पहिया वाहनों से लिया जाता है, जिनमें कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन जैसी श्रेणियां शामिल हैं।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top