रायपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 और 10 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें करीब 10 हजार पदों पर नौकरियों का अवसर मिलेगा। इस मेले में प्रदेश की 114 निजी कंपनियां भाग लेंगी, जो बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करेंगी। यह मेला छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सरकार ई-रोजगार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार की इस पहल से युवाओं को निजी क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
