Uttar Pradesh

रोड नहीं तो वोट नहीं – ग्रामीणों का सड़क पर हंगामा, प्रशासन को दी चेतावनी

सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण।

मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकास खंड कोन के देवपरवा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को कीचड़ युक्त सड़क पर खड़े होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए जिला प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि कोल्हुवा कंपनी घाट मार्ग से देव परवा गांव तक जाने वाली करीब 500 मीटर सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बरसात के दिनों में सड़क पर दो फीट तक पानी भर जाता है, जिससे गांव में आवागमन बेहद कठिन हो जाता है। कीचड़ से भरे रास्ते पर रोजाना हजारों की संख्या में ग्रामीणों का आना-जाना होता है और आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। इससे नाराज होकर शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राजेश दुबे, रामनाथ दुबे, अमरनाथ गुप्ता, बनवारी यादव, छन्ना यादव, राम श्रेय दुबे, बिल्लू गुप्ता, राजाराम गुप्ता, विशाल शर्मा, वीरेंद्र यादव, कृष्ण कुमार यादव, विजय गुप्ता, भाई लाल शर्मा, स्वस्थल यादव, मथुरा यादव, सिद्धार्थ दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top