Bihar

कटिहार रेलवे स्टेशन पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं, यात्रियों को परेशानी

रेल लाइन पर पानी
सीनियर डीसीएम

कटिहार, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कटिहार में लगातार हो रही बारिश ने रेल परिसर को जलमग्न कर दिया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्टेशन के अंदरूनी हिस्सों और रेलवे ट्रैक पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यात्रियों को आवागमन और प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई।

कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें बारिश में सवारी नहीं मिलने के कारण सामान लेकर पानी में ही चलना पड़ा, जिससे उनका सफर और भी कठिन हो गया। स्थानीय यात्रियों ने कहा कि हर साल यही हाल होता है और रेलवे को जल्द से जल्द इससे निपटने की योजना बनानी चाहिए।

कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर रेल में जलजमाव और सफाई का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में जलजमाव की समस्या से बचने के लिए रेल प्रशासन द्वारा स्थायी समाधान पर काम किया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से संयम और सहयोग की अपील करते हुए स्टेशन और रेल परिसर में सफाई व्यवस्था बहाल रखने की दिशा में कई दिशा-निर्देश दिए।

हालांकि बारिश के रुकने के कुछ ही घंटे बाद पानी का जलजमाव कम होने लगा, लेकिन रेल में समुचित एक्जिट ड्रेन की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह एक आम समस्या बनी हुई है। यात्रियों ने रेलवे से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top