
आगरमालवा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को आगरमालवा में कहा कि टेरिफ से जरा भी चिन्तित होने की कोई आवश्यकता नही है, क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है। यह पहला मौका नही है जब भारत के सामने इस तरह की स्थित आई हो। पोखरण परमाणु परीक्षण के समय भी भारत पर विकसित देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाये थे जिससे देश को फर्क नही पड़ा था। टेरिफ लगने के बाद भी देश की जीडीपी छह से बढ़कर सात पांईट आठ प्रतिशत हो गई है। भारत की ग्रोथ दुनिया में तेजी से बढ़ रही है।
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारत सक्षम है, और सक्षम हाथों में है। उन्होंने कहा कि इसलिये में सबको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि यह देश मोदीजी के नेतृत्व में किसी के सामने झुकेगा नही, न ही टूटेगा वही अपने अपने पैरो पर खड़ा होकर और एक चुनौती की तरह दुनिया के सामने खड़ा रहेगा।
विजयवर्गीय आज आगरमालवा नगर पालिका परिषद् द्वारा विजय स्तम्भ पर निर्माण कराये गये विजय द्वार एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ ही जिला मुख्यालय स्थित नेहरू स्मृतिवन में स्थापित की गई डॉ भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मैने भी कई महापुरूषों की प्रतिमाओं का अनावरण किया है परन्तु एक साथ दो महापुरूषों की प्रतिमाओं का अनावरण करने का यह अवसर मुझे पहली बार मिला है। इस मौके पर जिले के प्रभारीमंत्री नागरसिंह चौहान क्षैत्रिय सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, विधायक मधु गेहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व समुदाय भी मौजूद रहा।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा
