
कुल्लू, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । आनी में भूस्खलन के चलते मंगलवार काे निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। वर्ष 2023 में कुछ भवन भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे उस दौरान यह भवन भी भूस्खलन की जद में आ गया था। भवन खाली था और इस भवन में कोई रहता नहीं था। डीसी कुल्लू तोरुल इस रवीश ने बताया कि एसडीएम आनी लक्षमण कनेट थोड़ी देर में इस क्षेत्र का दौरा करेंगे ताकि अन्य भूस्खलन से संवेदनशील भवन से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
