
हरिद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बतायी कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं आमजन को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के लिए हरिद्वार। परिवहन विभाग द्वारा आज सिडकुल क्षेत्र में क्षेत्र में नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत चार पेट्रोल पम्पों को चिन्हित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है।
बताया कि पेट्रोल पम्प संचालकों से आग्रह किया गया है कि बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल उपलब्ध न कराएं। बताया कि इस पहल का उद्देश्य जनता को सुरक्षित वाहन संचालन की ओर प्रेरित करना है।
बताया कि अभियान की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग की बाइक स्क्वाड्स को इन पेट्रोल पंपों पर तैनात किया गया है। ये स्क्वाड न केवल बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान करेंगे, बल्कि उन्हें मौके पर ही काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा के महत्व से भी अवगत कराएंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
