Uttar Pradesh

औरैया में ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान, 70 हजार जुर्माना वसूला

फोटो - हेलमेट पहनने लोगो फूल देते हुए A R T

औरैया, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने रविवार को शहर में सख्त अभियान चलाया। ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान के तहत पेट्रोल पंपों पर चेकिंग की गई और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए।

एआरटीओ एनसी शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया कि बिना हेलमेट वाहन चालकों को न केवल चालान भुगतना पड़ेगा बल्कि पेट्रोल भी नहीं मिलेगा।

इस दौरान हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। यातायात कर्मियों ने हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे जिम्मेदार चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। वहीं बिना हेलमेट मिले लोगों को सड़क हादसों के खतरों और परिवार पर पड़ने वाले असर के बारे में समझाया गया।

एआरटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए हेलमेट बेहद जरूरी है। हादसे केवल व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करते हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे ताकि लोग सुरक्षा के प्रति गंभीर और जागरूक बनें।

यह सख्ती और जागरूकता अभियान मिलकर सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम साबित हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top