Uttar Pradesh

नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान शुरू, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप की फोटो
आरटीओ ऑफिस की फोटो
एआरटीओ महेश बाबू गुप्ता की फोटो

अमेठी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा को लेकर शासन स्तर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद अमेठी में “नो हेलमेट-नो फ्यूल” अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी महेश बाबू गुप्ता ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में कमी लाना है। इसके लिए दोपहिया वाहन चालकों और उनके पीछे बैठने वाले सहयात्रियों को हेलमेट पहनने की आदत डालने पर जोर दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी पेट्रोल पंप स्वामियों, संचालकों व प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट लगाए किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। इस व्यवस्था से लोगों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित होगी और सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में गंभीर चोटों से बचाव संभव होगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षित सफर सभी की जिम्मेदारी है।

हेलमेट का प्रयोग न केवल यातायात नियमों का पालन है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा का सबसे सरल उपाय भी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वयं और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए इस नियम का पालन करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top