-सुरेंद्र सिंह भौरिया को रोहतक का नया एसपी नियुक्त किया गया-वाई पूरन कुमार का पांचवें दिन भी न पोस्टमार्टम न अंतिम संस्कार
चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में आत्महत्या के मामले में चौतरफा दबाव के बीच सरकार ने शनिवार को रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया को पद से हटा दिया। बिजरानिया को अभी नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। उनके स्थान पर सुरेंद्र सिंह भौरिया को रोहतक का नया एसपी नियुक्त किया गया। हालांकि, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर पर कार्रवाई को लेकर संशय बरकरार है।
शत्रुजीत कपूर को लेकर दिनभर सोशल मीडिया पर तो कार्रवाई के बयान आते रहे लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सचिवालय के गलियारों में चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के विदेश दौरे से आने के बाद ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई होगी। उधर, शनिवार को पांचवें दिन भी वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। चंडीगढ़ के गृहसचिव मनदीप बराड़ ने शनिवार की सुबह पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार के साथ मुलाकात की। इसके कुछ समय बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने वाई पूरन कुमार के शव को सेक्टर-16 अस्पताल से पीजीआई में रखवा दिया।
परिवार के लोगों की तरफ से इसका भी विरोध किया गया। आज सुबह जैसे ही पूरन कुमार का शव पीजीआई पहुंचा तो एफएसएल की टीम तथा वीडियोग्राफर भी मौके पर पहुंच गए। माना जा रहा था कि अब पूरन कुमार का पोस्टमार्टम होगा। इसके उलट कुछ समय बाद परिजनों ने दावा किया कि उनकी सहमति के बगैर ही शव को पीजीआई शिफ्ट किया जा रहा है। इस बीच चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने अमनीत पी कुमार से मुलाकात की लेकिन वह आज भी पोस्टमार्टम के लिए नहीं मानी। एससपी कंवरदीप कौर ने कहा कि परिवार से लगातार बातचीत जारी है। उनकी सहमति के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
