नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता पर चीन की ओर से ताइवान को लेकर जारी वक्तव्य से जुड़े दावों पर भारत ने स्थिति स्पष्ट की है। भारत ने कहा है कि ताइवान को लेकर उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
सूत्रों ने कहा कि हमने इस बात पर ज़ोर दिया कि दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह, भारत के ताइवान के साथ भी आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक संबंधों पर केंद्रित रिश्ते हैं। हम इसे जारी रखना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि चीन की ओर से कहा गया था कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ताइवान पर चीन के दावे का समर्थन किया है।
विदेश मंत्री जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच सोमवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि चीन की ओर से भारत को आवश्यक वाणिज्यिक जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। चीन ने भारत की तीन प्रमुख चिंताओं का समाधान करने का वादा किया है। विदेश मंत्री वांग यी ने अपने भारतीय समकक्ष जयशंकर को आश्वासन दिया कि चीन भारत की उर्वरक, दुर्लभ खनिज और सुरंग खोदने वाली मशीनों से जुड़ी ज़रूरतों का ध्यान रख रहा है।
———–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
