Chhattisgarh

शहर व गांवों के कई रेस्टोरेंट व ढाबाें में सीसीटीवी कैमरा नहीं

ढाबा व रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक लेते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

धमतरी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर व आसपास के गांवों में कई रेस्टोरेंट व ढाबा संचालित है। इनमें से कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा संचालित नहीं है, जो दिक्कतें बनी हुई। जबकि इनमें से कई जगहों पर कई तरह के संदिग्धों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे लोग अपराध को अंजाम देते हैं और सीसीटीवी कैमरा के अभाव में बच निकलते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों की बैठक लेकर उन्हें सीसीटीवी कैमरा लगाने समेत कई निर्देश दिए है।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगर में संचालित रेस्टोरेंट एवं ढाबा संचालकों की बैठक साेमवार काे सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी एवं एसडीएम पीयूष तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तहसीलदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं संचालक उपस्थित रहे। यह बैठक जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। संचालकों को पुलिस व प्रशासन ने संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है। वहीं अधिकारियों ने रेस्टोरेंट एवं ढाबा संचालकों को स्वच्छता बनाए रखने, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने एवं रात में निर्धारित समय-सीमा का पालन करने के निर्देश दिए है। वहीं अग्नि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध रखने एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाने की हिदायत दी गई है। सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी ने कहा कि यदि ढाबों या रेस्टोरेंट में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दें, तो तत्काल निकटतम पुलिस थाने को सूचित करें। साथ ही किसी भी प्रकार के विवाद की जानकारी भी दें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top