Delhi

एक्सिस बैंक में लगी आग, काेई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । द्वारका जिले के उत्तम नगर इलाके में बुधवार तड़के एक्सिस बैंक में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग में कुर्सी और एक पंख जलकर राख हो गई। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अनुसार बुधवार तड़के 4.12 बजे पिलर संख्या 672 के पास एक्सिस बैंक में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने देखा कि आग भूतल पर स्थित एक्सिस बैंक के एक केबिन में कुर्सियों और पंखे में लगी है। आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि तड़के बैंक से धुआं निकलते देख घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए। करीब आधे घंटे में आग पर काबू कर लिया। दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। जांच में पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top