HEADLINES

महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट पर प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

फोटो: बारामती एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त प्रशिक्षण विमान

मुंबई, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट पर शनिवार को सुबह रेड बर्ड कंपनी का एक प्रशिक्षण विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन प्रशिक्षु पायलट ने दुर्घटनाग्रस्त विमान को किसी तरह कंट्रोल कर लिया, जिससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल रेड बर्ड कंपनी के दुर्घटनाग्रस्त विमान की मरम्मत का काम जारी है।

बारामती एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि आज सुबह प्रशिक्षु पायलट विवेक यादव प्रशिक्षण विमान की लैंडिंग कर रहे थे। जब अचानक लैंडिंग के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई और आगे का पहिया निकल गया। इसके बाद विवेक यादव ने आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास किया। लेकिन इस दुर्घटना में विमान क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षण स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारी तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े । इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने तुरंत विमान को एक तरफ ले जाकर उसकी मरम्मत शुरू कर दी। विमान का अगला पंखा क्षतिग्रस्त हो गया और पहिये के पास के कुछ हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस संबंध में रेड बर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top