
बीकानेर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ) बीकानेर इकाई ने समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए ‘दवा दान – जीवन दान’ अभियान की शुरुआत की है। यह संगठन चिकित्सकों का एक संगठित मंच है, जो चिकित्सा सेवा और समाज हित के लिए निरंतर कार्यरत रहता है। इस अभियान के तहत घरों में रखी हुई सही लेकिन अनुपयोगी दवाओं को दान करने की अपील की जा रही है, ताकि ये दवाएं जरूरतमंद मरीजों के उपचार शिविरों में काम आ सकें।
एनएमओ बीकानेर के अध्यक्ष डॉ. बीके बिनावरा ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपनी अनुपयोगी दवाओं को सुरक्षित रूप से दान करें। दवा दान पेटियां शहर के प्रमुख स्थानों पर रखी गई हैं, जिनमें स्टेशन रोड सब्जी मंडी, लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, जिला अस्पताल, सेटेलाइट हॉस्पिटल, गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पिटल और वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ शामिल हैं। डॉ. बिनावरा ने कहा कि यह पुनीत कार्य मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देगा और सभी से इसमें भागीदार बनने की अपील की।
संगठन के सचिव डॉ. पवन सारस्वत (मोबाइल: 9950451547) और सह-सचिव डॉ. कौशल रंगा (मोबाइल: 7742413599) से इस अभियान में जुड़ने या अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।
अभियान में डॉ. जितेंद्र फलोदिया, डॉ. मनोज माली, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, डॉ. अभिषेक कौशिक सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। संगठन की यह पहल न केवल दवाओं की बर्बादी रोकेगी, बल्कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को राहत प्रदान करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव