Uttar Pradesh

एनएमओ काशी प्रांत की इकाइयों ने किया स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

स्वास्थ्य शिविर

प्रयागराज, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइज़ेशन का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा को साकार करने हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एन एम ओ काशी प्रांत की सभी इकाइयों ने “भारत भूषण महामना पं. मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा’ के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।यह जानकारी नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के डॉ राजेश कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि आज रविवार को वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, सोनभद्र संत रविदास नगर आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रतापगढ़ तथा जौनपुर में एकल आरोग्य अभियान योजना एवं सेवा भारती के सहयोग से 100 से अधिक औषधि युक्त स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन सभी शिविरों में 12,500 से अधिक मरीजों को सामान्य स्वास्थ्य की जांच, सामान्य रोगों की दवाएं एवं सलाह दी गईं। महिला चिकित्सकों द्वारा मरीजों को मासिक धर्म में साफ सफाई का महत्त्व तथा ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षणों तथा रक्त अल्पता के प्रति महिलाओं में जागरूकता हेतु स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की गई।

डॉ राजेश ने बताया कि शिविर का सफल आयोजन सम्पूर्ण काशी प्रांत के सभी 12 मेडिकल कॉलेज इकाइयों एवं नगर इकाइयों के छात्रों एवं चिकित्सकों द्वारा सभी जनपदों में एक साथ सम्पन्न हुआ। मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण एवं सामान्य जाँच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना एवं महामना के आदर्शों को जन-जन तक ले जाना रहा। शिविरों में 301 चिकित्सकों एवं 500 से अधिक चिकित्सा शिक्षार्थियों ने सहभागिता की। रोगियों का ऑनलाइन पंजीकरण, अनुभव कथन एवं फीडबैक के माध्यम से इसे स्मृतियों को सजोंया गया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top