
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अत्याधुनिक एकीकृत इस्पात संयंत्र एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह भारत की पहली कंपनी बन गई है, जिसे हॉट रोल्ड स्टील स्ट्रिप, शीट और प्लेट्स के लिए भारतीय मानक (आईएस) लाइसेंस मिला है।
इस्पात मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि यह प्रमाणन रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व मानक दिवस 2025 समारोह के दौरान भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने प्रदान किया। यह पुरस्कार एनएमडीसी स्टील के मुख्य महाप्रबंधक (इस्पात) अमृत नारायण ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों प्राप्त किया। इस समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल तथा बीआईएस रायपुर के निदेशक एवं प्रमुख एसके गुप्ता उपस्थित रहे।
मंत्रालय ने कहा कि आईएस 18384:2023 प्रमाणन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस उद्योग में पाइपलाइन परिवहन प्रणालियों के लिए डिज़ाइन किए गए इस्पात उत्पादों में उत्कृष्टता के लिए एक महत्वपूर्ण मानक स्थापित करता है। यह एनएमडीसी स्टील के तकनीकी उन्नयन, उत्कृष्ट उत्पाद गुणवत्ता और सुस्थिर विनिर्माण प्रथाओं पर केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
