Jharkhand

रेलकर्मी को सिर्फ 17,951 रुपये बोनस देना सिर्फ धोखा है : एनएल कुमार

महामंत्री एलएल कुमार की फाइल फोटो

रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस (एसईआरएमसी) के महामंत्री एनएल कुमार ने इस साल रेलकर्मियों को दिए गए बोनस को लेकर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि रेलवे की रीढ़ माने जाने वाले लाखों कर्मी सरकार की धोखेबाज़ी का शिकार हुए हैं। सातवें वेतन आयोग पर वेतन और भत्ते देने का ढिंढोरा पीटा जाता है, लेकिन उत्पादकता लिंक्ड बोनस (पीएलबी) पिछले 10 सालों से छठे वेतन आयोग के अनुसार ही तय किया जा रहा है। परिणामस्वरूप इस साल भी केवल 17,951 रुपये का बोनस मिला, जो कर्मचारियों की मेहनत और रेलवे की बढ़ती कमाई के सामने नगण्य है।

एनएल कुमार ने कहा कि रेलवे की माल ढुलाई और टिकट बिक्री से अरबों की कमाई हो रही है, फिर भी बोनस में वृद्धि क्यों रोकी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोयला कर्मियों के बोनस में हर साल बढ़ोतरी होती है, जबकि रेलकर्मियों को लगातार कम राशि दी जा रही है।

कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया कि आम जनता के बीच झूठा प्रचार किया जाता है कि रेलकर्मियों को 78 दिनों का बोनस दिया गया, जबकि वास्तविक राशि केवल 17,951 रुपये ही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सातवें वेतन आयोग के अनुसार बोनस नहीं बढ़ाया गया, तो रेलकर्मी आंदोलन के लिए विवश होंगे। उन्होंने केंद्रीय फेडरेशन से रेलकर्मियों के अधिकारों के लिए मुखर विरोध की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top