HEADLINES

अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को देंगे रोजगार: नीतीश कुमार

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित कांटी और मीनापुर में जनसभा को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री

-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीनापुर-कांटी से किया चुनाव प्रचार का आगाज

पटना/मुजफ्फरपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर और कांटी से की। इस मौके पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अगले पांच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर मुहैया कराने का वादा किया।

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर उच्च विद्यालय के मैदान और कांटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जनसभा में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार अजय कुशवाहा, अजीत कुमार, राज कुमार राजू, मदन चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।

मुजफ्फरपुर की जनता से अपील करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में व्कास का दौर रुपने नहीं देना है। विकास के काम को याद रखिए, अफवाहों में मत आइए। 24 नवम्बर 2005 को जब हमारी सरकार बनी थी, तब बिहार की हालत बेहद खराब थी। शाम होते ही लोग घरों से निकलने से डरते थे, समाज में तनाव था। हमने कानून-व्यवस्था सुधारी, सड़कों, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किया। आज बिहार विकास के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

जनसभा के दौरान एक रोचक पल भी देखने को मिला। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद को माला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया, तो पास खड़े राज्यसभा सदस्य संजय झा ने उनका हाथ पकड़ लिया। इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बोले, ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो। उनके इस अंदाज़ पर मंच पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाईं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रमा निषाद को माला पहनाई।

उल्लेखनीय है कि रमा निषाद, पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं और इस बार औराई विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। भाजपा ने मौजूदा विधायक व पूर्व मंत्री रामसूरत राय की जगह रमा निषाद पर भरोसा जताया है। मीनापुर और कांटी में हुई इस सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मंच पर राजग के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top