
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
पटना/समस्तीपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने जहां नीतीश कुमार की सराहना की, वहीं विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवाद की उस मूल विचारधारा को न केवल जीवित रखा, बल्कि उसे धरातल पर उतारने का ऐतिहासिक कार्य किया, जो डॉ. लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों का सपना था।
मनीष वर्मा ने कहा कि 2005 से पहले का बिहार बदहाली, भय, भ्रष्टाचार और बुनियादी सुविधाओं के अभाव का प्रतीक था। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, कानून-व्यवस्था, हर क्षेत्र में जनता परेशान थी, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले दो दशक में परिवर्तन की नई कहानी लिखी है। आज बिहार में लड़कियां साइकिल से स्कूल जाती हैं, पंचायतों में महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं, हर गांव तक सड़क और बिजली पहुंच चुकी है और न्याय के साथ विकास की अवधारणा को ज़मीन पर उतारा गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यदि परिवारवादी और अवसरवादी ताकतों को दोबारा मौका दिया गया, तो बिहार फिर उसी अंधकार में लौट जाएगा, जहां शासन एक परिवार तक सीमित था और आमजन उपेक्षित थे। उन्होंने लोगों से अपील की कि नीतीश कुमार जैसे ईमानदार और दूरदर्शी नेता के नेतृत्व में ही बिहार को सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
मनीष कुमार वर्मा ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने बिना नाम लिये राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत की राजनीति के दो राजकुमार आज कल बिहार में पोलिटिकल टूरिज्म पर निकले हैं। जो दो-चार दिन के लिए पिकनिक मनाने बिहार आते हैं, उनको बिहार के सुख-दुख से कोई सरोकार नहीं है।
मनीष कुमार वर्मा ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ज्ञानी बाबा बिहार में आये हैं, जो ये दावा करते हैं कि दुनिया का सारा ज्ञान सिर्फ उन्हीं को है। वो ऐसे-ऐसे वादे कर रहे हैं, जिन्हे पूरा करना उनके बस की बात नहीं है। वे सिर्फ झूठ बोल कर जनता को गुमराह करके उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन बिहार उनको अच्छे से समझ चुका है।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
