Uttrakhand

टॉस से बने वणद्वारा के नितिन प्रधान

नितिन नेगी

गोपेश्वर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के दशोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत वणद्वारा के प्रधान पद पर टॉस जीत कर 23 वर्षीय युवा नितिन नेगी प्रधान पद पर निर्वाचित हुए।

मंडल घाटी के वणद्वारा ग्राम पंचायत में वणद्वारा तथा कोटेश्वर गांव शामिल है। वणद्वारा ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान थे। मतगणना में नितिन नेगी तथा रविंद्र नेगी को बराबर 138-138 मत हासिल हुए। इसके चलते टॉस के जरिए निर्वाचन का फैसला किया गया। टॉस ने 23 वर्षीय युवा नितिन का साथ दिया और वह निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

बताते चले कि युवा नितिन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर छात्र संघ महासचिव भी रह चुके है। अब इस युवा के हाथों पंचायत कमान एक तरह से ग्रामीणों ने सौंप दी है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top