
विशाखापट्टनम, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार रेडर नितिन कुमार ने मंगलवार को गुजरात जायंट्स पर मिली जीत के बाद कहा कि उनकी टीम अब आत्मविश्वास के साथ होम ग्राउंड की ओर बढ़ेगी।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने मंगलवार को गुजरात जायंट्स को रोमांचक टाई-ब्रेकर गोल्डन रेड में मात देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। निर्णायक क्षण में 15 अंक बटोरने वाले नितिन ने दबाव की घड़ी में संयम और तैयारी पर भरोसे को सफलता की कुंजी बताया। दो जीत और दो हार के साथ पिंक पैंथर्स अब घरेलू मैदान का फायदा उठाकर सीजन के बाकी हिस्से के लिए मजबूत शुरुआत करने की कोशिश करेंगे।
नितिन ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि कोच ने मुझे खुलकर खेलने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने को कहा था। मैंने बस उसी पर ध्यान दिया और वही हमारे लिए निर्णायक साबित हुआ। होम लेग को लेकर नितिन ने कहा कि टीम का मकसद जीत की इस लय को जयपुर में भी दोहराना है। उन्होंने कहा कि ऐसे करीबी मैच में जीत हमें आत्मविश्वास देती है। अब हम जयपुर लौट रहे हैं और अपने फैन्स के सामने खेलना हमें और ज्यादा जोश देगा।
टीम के हेड कोच नरेंद्र रेड्डू ने खिलाड़ियों के अनुशासन और रणनीतिक खेल की तारीफ की। उन्होंने खासतौर पर विरोधी कप्तान मोहम्मदरेज़ा शाडलुई को रोकने की योजना को जीत का अहम कारण बताया। उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति साफ थी और लड़कों ने उस पर अमल किया। नितिन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यही हमें इस कड़े मुकाबले में बढ़त दिला गया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों के योगदान को सराहना करते हुए कहा कि कई खिलाड़ी अभी भी लीग की रफ्तार के साथ तालमेल बैठा रहे हैं, लेकिन उनका समर्पण और मेहनत शानदार रही है। हर मैच में उन्होंने लड़ाई दिखाई है और यह आगे के लिए उत्साहजनक है।
कोच रेड्डू ने भी फैन्स के समर्थन को टीम की ताकत करार दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत हमें जयपुर लेग के लिए सही स्थिति में लेकर जाती है। हमारे समर्थकों की ऊर्जा बेहद महत्वपूर्ण होगी और हम उन्हें गर्व महसूस कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
