मंडी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल उत्कृष्टता और समावेशिता का उत्सव मनाने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए आईआईटी मंडी 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन एक विशेष समारोह के साथ करने जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के गौरव पूर्व छात्र, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित नितेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
हिमालयी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में, आईआईटी मंडी अकादमिक, खेल और सामाजिक उत्तरदायित्व को छात्र संस्कृति में एकीकृत कर समग्र विकास को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। इसी दृष्टिकोण को विशेष सम्मान देते हुए आईआईटी मंडी के नॉर्थ कैंपस स्थित खेल परिसर में “नितेश कुमार पवेलियन” का उद्घाटन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय खेलों में कुमार की उत्कृष्ट उपलब्धियों और संस्थान से उनके गहरे संबंधों के सम्मान में बनाए गए इस पवेलियन को आने वाली पीढ़ियों के लिए उत्कृष्टता, दृढ़ता और प्रेरणा के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाएगा। भारत सरकार के “हर घर तिरंगा” अभियान के अनुरूप, आईआईटी मंडी ने सामुदायिक उन्मुख गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई है।
आईआईटी मंडी के छात्रों ने उत्साहपूर्वक क्विज़, रचनात्मक प्रतियोगिताओं और भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर आयोजित राष्ट्रव्यापी सेल्फी विद तिरंगा पहल में भाग लिया। 12 अगस्त 2025 को अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार झा के नेतृत्व में आईआईटी मंडी का एक प्रतिनिधिमंडल मंडी पुलिस लाइन्स पहुंचा, जहां पुलिसकर्मियों की उत्कृष्ट एवं निःस्वार्थ सेवाओं का सम्मान किया गया। उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी), मंडी की उपस्थिति में टीम ने आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा की ओर से औपचारिक प्रशस्ति पत्र भेंट किया और छात्रों, संकाय एवं कर्मचारियों द्वारा लिखे गए व्यक्तिगत हस्तलिखित प्रशंसा पत्र प्रत्येक पुलिसकर्मी को सौंपे। इन पत्रों में विशेष रूप से प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन एवं बाढ़ के समय क्षेत्र की सुरक्षा में उनके अटूट योगदान को रेखांकित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
