HEADLINES

गलत कार्य करने वाले अधिकारियों को बक्सा नहीं जाएगा : निर्मला सीतारमण

गलत कार्य करने वाले अधिकारियों को बक्सा नहीं जाएगा: निर्मला सीतारमण

गाजियाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गलत काम करने वालों की खैर नहीं है और सही से काम करने वाले अधिकारियों से कोई बैर नहीं है। उन्होंने शुक्रवार को गाजियाबाद के संजय नगर स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर के नए भवन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सीजीएसटी के अधिकारियों को कार्यशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। अब तक जो प्रतिक्रिया मेरे पास अधिकारियों के बारे में आई है, वह कहीं से सकारात्मक नहीं है। उद्यमियों या व्यापारियों का उत्पीड़न करना सरकार का उद्देश्य नहीं है। अधिकारियों को अब नया भवन दिया गया है, इस नए भवन में नई सोंच के साथ कुर्सियों पर बैठकर जनता के लिए कार्य करें। गलत कार्य करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top