Haryana

एनआईआरसी हिसार ब्रांच आयोजित करेगी सीए कर्तव्य उत्सव

एनआईआरसी हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए अमन बंसल।

77वें सीए दिवस पर धूमधाम से मनाया जाएगा सीए कर्तव्य उत्सव, मैराथन, पौधारोपण

व रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

हिसार, 29 जून (Udaipur Kiran) । एनआईआरसी हिसार ब्रांच की ओर से एक जुलाई को 77वें

सीए दिवस पर सीए कर्तव्य उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए

विशेष आयोजन किए जाएंगे। एनआईआरसी हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए अमन बंसल ने रविवार काे बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट

समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए सीए कर्तव्य उत्सव के दौरान

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक सरोकार का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया

कि एक जुलाई को प्रात: 6 बजे से प्रात: 7 बजे तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

इसके माध्यम से स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रयास करने का आह्वान किया जाएगा।

प्रात:

9.30 बजे ध्वजारोहण करके देश के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित किया जाएगा। प्रात: 10

बजे पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। इसी कड़ी में प्रात: 10 बजे

से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सर्वेश अस्पताल द्वारा

निशुल्क नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा।

दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक वार्षिक रिटर्न से संबंधित नवीनतम जानकारी के

लिए माई ढाणी में सेमिनार का आयोजन होगा। इस सेमिनार में सीएस देवेश गोयल गुणवत्तापरक

जानकारी प्रदान करेंगे। सीए अमन बंसल ने बताया कि सीए कर्तव्य उत्सव में परिवारों को

भी जोड़ा जाएगा। इसलिए रात्रि 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक माई ढाणी में सीए फैमिली फिस्टा

का आयोजन होगा। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य तीरंदाजी, घुड़सवारी, बॉलिंग, गीत-संगीत,

स्टैंड अप कॉमेडी व खेलों का आनंद उठा पाएंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top