Haryana

सोनीपत में मारपीट से आहत नौवीं कक्षा के छात्र ने दी जान

सोनीपत: इनसेट में मृतक छात्र उत्तम का फाइल  फोटो, अस्पताल में उसके परिजन

सोनीपत, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गांव दातौली में नौवीं कक्षा के छात्र ने मारपीट से आहत होकर

पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों

का आरोप है कि पड़ोस के लड़कों द्वारा की गई मारपीट से दुखी होकर बेटे ने यह कदम उठाया।

शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है।

जानकारी

के अनुसार, दातौली निवासी सुभाष गिरी का 16 वर्षीय पुत्र उत्तम गिरी राजकीय वरिष्ठ

माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौ का विद्यार्थी था। गुरुवार शाम को गांव के ही कुछ लड़कों

के साथ खेलने के दौरान उसका विवाद हो गया। बताया गया कि कहासुनी के बाद उन लड़कों ने

उत्तम के साथ मारपीट की। घटना के दो घंटे बाद ही उत्तम ने अपने घर से लगभग दो सौ मीटर

दूर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि उत्तम घटना के बाद लगातार

कह रहा था कि उसके साथ मारपीट हुई है। कुछ देर बाद वह घर से बाहर गया और वापस नहीं

लौटा। जब परिजनों ने खोजबीन की तो उसका शव पेड़ पर लटका मिला। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी

सूचना परिजनों और पुलिस को दी।

घटना

की जानकारी मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। टीम ने साक्ष्य

जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा। शुक्रवार को शव

परिजनों को सौंप दिया गया। पिता सुभाष गिरी ने गांव के आठ से दस लड़कों पर मारपीट का

आरोप लगाया है। पुलिस ने आत्महत्या की सूचना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई

की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top