Uttar Pradesh

गंगासागर कोलकाता जा रही बस हादसा में बलरामपुर के यात्री की मौत, नौ श्रद्धालु घायल

बलरामपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । तीर्थ यात्रा पर श्रद्धालुओं को लेकर निकली बस कोलकाता के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर हुगली जनपद के बशिबपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। झारखंड के बासुकीनाथ से दर्शन करा कर कोलकाता जा रही बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में जनपद बलरामपुर के रामदेव मिश्र (45) पुत्र दीनानाथ मिश्र की मौत हो गई, जबकि नौ श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में धनीराम (42), अब्दुल अजीम (45), लीलावती प्रजापति (55) निवासी गैड़ास बुजुर्ग, दयानंद (60) निवासी उतरौला, शांति देवी (72) निवासी बलरामपुर, केसरी नंदिनी (57) निवासी बलरामपुर, सरला प्रजापति (60) निवासी गैड़ास बुजुर्ग, कमला देवी (60) निवासी रेहरा बाजार और रामफल (28) निवासी बलरामपुर शामिल हैं।

घटना के संबंध में घायल केसरी नंदिनी ने मोबाइल पर बताया कि सभी श्रद्धालु पिछले मंगलवार को बस के माध्यम से गया, जगन्नाथपुरी और बासुकीनाथ की यात्रा पर निकले थे। बलरामपुर जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी घायलों का इलाज पश्चिम बंगाल के वर्धमान मेडिकल कॉलेज, जिला वर्धमान में कराया जा रहा है। प्रशासन लगातार हुगली जिला प्रशासन और घायलों के परिजनों से संपर्क बनाए हुए है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। राहत एवं जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह 05263-236250 और 9161599000 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर दुर्घटना से संबंधित को भी सूचना दी जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top