

रायपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में सोमवार को रायपुर की टिकरापारा पुलिस ने कमल विहार इलाके में आरोपित सुवीत श्रीवास्तव के मकान में छापा मारकर ड्रग्स तस्करी करने वाले तीन आरोपितों तथा छह अन्य को शहर के अन्य हिस्सों से गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 412 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस को इनपुट मिला था कि पाकिस्तान से हेरोइन की सप्लाई पंजाब के रास्ते रायपुर तक की जा रही है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि जिन 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक आरोपित पंजाब का और बाकी के आठ छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 412.87 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग ₹1 करोड़), कई मोबाइल फोन, क्रेटा कार (CG 04 QH 7491), तौल मशीन, हेरोइन पीने में उपयोगी सामग्री, एटीएम कार्ड, चेकबुक समेत कई सबूत जब्त किए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ थाना टिकरापारा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन और अंतरराष्ट्रीय लिंक सामने आए हैं, जिनके आधार पर आगे की गिरफ्तारी और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि ये ड्रग्स तस्कर ड्रग्स को पाकिस्तान से पंजाब लाते थे। उसके बाद पंजाब से ड्रग्स को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में लाया जाता था।यहां कमल विहार को केंद्र बनाकर यहां से ड्रग्स की सप्लाई ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था।
ड्रग्स की एवज में प्राप्त राशि को अलग-अलग जो म्यूल अकाउंट में जमा किया जाता था। गिरफ्तार आरोपितों में इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर लवजीत सिंह ऊर्फ बंटी गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है। ड्रग्स रैकेट का वह सरगना भी है। तस्करों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन, ड्रग्स को तौलने वाली एक मशीन, एल्यूमीनियम फाइल, चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क में लिप्त गिरफ्तार आरोपितों में पंजाब के गुरुदासपुर निवासी ड्रग तस्कर लवजीत सिंह उर्फ बंटी तथा छत्तीसगढ़ के सुवित श्रीवास्तव रायपुर में स्थानीय नेटवर्क का सरगना, अश्वन चंद्रवंशी-कमल विहार स्थित मकान में सहयोगी, लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, राजविंदर सिंह उर्फ राजू शामिल हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। क्राइम ब्रांच एएसपी संदीप मित्तल की अगुवाई में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
————————–
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
