Haryana

हिसार : लुवास में नई मीडिया टीम गठित, नीलेशु सिंधु बने जनसंपर्क अधिकारी

कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा से मिलते जनसंपर्क विभाग की टीम।

हिसार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

(लुवास) ने अपने जनसंपर्क विभाग को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते

हुए डॉ. निलेश सिंधु को विश्वविद्यालय का जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध

में कुलसचिव कार्यालय की ओर से शुक्रवार काे अधिसूचना जारी कर दी गई है।

विश्वविद्यालय ने जनसम्पर्क टीम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डॉ. विशाल शर्मा

(सहायक प्राध्यापक), डॉ. सतीश जांगड़ा (सहायक प्राध्यापक) एवं डॉ. सुजॉय खन्ना (विस्तार

शिक्षा विशेषज्ञ) को सहायक जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया है। इन अधिकारियों की सक्रिय

भूमिका विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों को समाज एवं मीडिया

जगत तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

इस अवसर पर लुवास के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने जनसम्पर्क अधिकारियों

को नई जिम्मेदारी सँभालने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय

की जनसम्पर्क टीम, विस्तार शिक्षा निदेशक के मार्गदर्शन में और अधिक सक्रिय, पारदर्शी

एवं प्रभावी ढंग से कार्य करेगी। कुलपति ने कहा कि लुवास की जनसम्पर्क इकाई विश्वविद्यालय

की उपलब्धियों एवं गतिविधियों को समाज तक पहुंचाने में ‘संपर्क सूत्र’ की अहम भूमिका निभाती

है और आने वाले समय में यह भूमिका और भी सुदृढ़ होगी।

गौरतलब है कि डॉ. निलेश सिन्धु वर्तमान में विश्वविद्यालय के वेटरनरी क्लिनिकल

कॉम्प्लेक्स में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। पशु चिकित्सा विज्ञान के

क्षेत्र में उनका व्यापक अनुभव और गहन शोध कार्य उन्हें इस दायित्व के लिए उपयुक्त

बनाता है। उन्होंने अपनी स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की उपाधियां हरियाणा कृषि

विश्वविद्यालय, हिसार से प्राप्त की हैं। उनके अनेक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय

स्तर की ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग

में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है

और पशुधन प्रबंधन के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान

दिया है। डॉ. शर्मा को अपने उत्कृष्ट शोध एवं शिक्षण कार्य के लिए कई राष्ट्रीय एवं

अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

दूसरे सहायक जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सतीश जांगड़ा डेयरी बिजनेस मैनेजमेंट विभाग

में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। वे पीएचडी उपाधि प्राप्त हैं और डेयरी

प्रबंधन के क्षेत्र में गहन शोध कर चुके हैं। उन्हें व्यापक सराहना प्राप्त हुई है। तीसरे सहायक जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुजॉय खन्ना वर्तमान में लुवास क्षेत्रीय

केंद्र, करनाल में विस्तार शिक्षा विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पीएचडी

की उपाधि प्राप्त की है और विस्तार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

किसानों तक आधुनिक तकनीक पहुंचाने और पशुपालकों की आय वृद्धि में वे लगातार उत्कृष्ट

कार्य कर रहे हैं। इस दौरान जनसम्पर्क टीम ने लुवास कुलपति एवं विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार

व्यक्त किया और यह संकल्प लिया कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अपने दायित्वों

का निर्वहन पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top