RAJASTHAN

जोधपुर के निकेश ने लंदन में जीती सबसे बड़ी जूनियर चेस प्रतियोगिता

jodhpur

जोधपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के जोधपुर और बीकानेर के रहने वाले माता-पिता की संतान छह वर्षीय निकेश आचार्य ने यूनाइटेड किंगडम के लंदन के रॉयल महल में आयोजित आठ वर्ष से कम आयु श्रेणी की सबसे बड़ी जूनियर चैस प्रतियोगिता जीत कर न केवल रिकॉर्ड बनाया है वरन भारत के साथ राजस्थान, जोधपुर और बीकानेर का नाम भी रोशन किया।

निकेश आचार्य मात्र छह वर्ष का है तथा मिल्टन कीन्स के जुबली वुड प्राइमरी स्कूल का छात्र है। उसके पिता नरेन शंकर बीकानेर के रहने वाले हैं जबकि माता स्नेहा आचार्य जोधपुर निवासी है। निकेश ने इंग्लैंड की सबसे बड़ी जूनियर शतरंज प्रतियोगिता डेलेंस यूके शतरंज चैलेंज के ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल की जो प्रतिष्ठित ब्लेनहेम पैलेस में आयोजित की गई जिसमें यूके के 60 सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाडिय़ों ने भाग लिया। निकेश ने 8 वर्ष से कम उम्र की सबसे कम उम्र की श्रेणी में प्रतियोगिता के लिए कप जीता। उन्होंने दस जीत और एक ड्रॉ के साथ मैदान पर अपना दबदबा बनाया और एक अच्छी तरह से योग्य जीत हासिल की। पिछले सप्ताह डेवेंट्री में चैलेंजर्स इवेंट में युवा चैंपियन दूसरे स्थान पर आए थे, जिसने उन्हें टेराफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। यह यूके शतरंज चैलेंज में प्रतिस्पर्धा करने का उनका पहला सीजऩ है। केवल 12 महीनों के प्रतिस्पर्धी खेल के बाद उन्होंने अविश्वसनीय प्रगति दिखाई है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top