RAJASTHAN

24 शहरों का रात का पारा 20 से नीचे, सीकर की रात सबसे सर्द

माैसम

जयपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे रंगत में आने लगी है। प्रदेश के 24 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। 13.5 डिग्री के साथ सीकर की रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा दौसा का पारा भी 15 डिग्री से नीचे दर्ज रहा।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 7 दिन मौसम शुष्क रहेगा और इससे पारे में खास परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा। राज्य में हवा में आद्र्रता की औसत मात्रा न्यूनतम 045 तथा अधिकतम 096 प्रतिशत दर्ज की गई। 37.5 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 23.5 डिग्री के साथ बीकानेर की रात सबसे गर्म रही।

पहली बार दीपावली तक भी खुले है बीसलपुर बांध के गेट

ऐसा पहली बार देखने में आया है कि दीपावली तक भी बीसलपुर बांध के गेट खुले और उनकी पानी की निकासी की जा रही है। इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश हुई। इससे बीसलपुर बांध पूरी तरह से लबालब है और मानसून जाने के बाद भी अच्छी बारिश होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। इसके चलते दीपावली तक भी बीसलपुर बांध के गेट खुले हुए है। रविवार को बीसलपुर बांध का गेट नम्बर 11 को 0.10 मीटर खोलकर 601 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी का जलस्तर 2.30 मीटर बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top