Jammu & Kashmir

पुलवामा में रात्रि क्रिकेट एक नई शुरुआत का प्रतीक: अल्ताफ ठाकुर

पुलवामा में रात्रि क्रिकेट एक नई शुरुआत का प्रतीक: अल्ताफ ठाकुर

श्रीनगर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने पुलवामा में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट को एक नई शुरुआत बताया है जो 2019 के बाद के दौर में घाटी में आए बदलाव का प्रतीक है। ठाकुर ने कहा कि स्थानीय युवाओं को फ्लडलाइट्स में क्रिकेट खेलते देखना हिंसा से खेलों की ओर एक सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कल की बंदूकों और पत्थरों की जगह आज बल्ले और गेंद ने ले ली है। यही वह कश्मीर है जिसे हम सभी देखना चाहते थे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टूर्नामेंट की सराहना और स्वर्ण पदक विजेता वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी मोहसिन के साथ उनकी बातचीत का बहुत महत्व है। ठाकुर ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री पुलवामा के एक उभरते हुए खिलाड़ी की सराहना करते हैं तो यह केवल एक व्यक्ति की पहचान नहीं है बल्कि कश्मीर की बदलती भावना की स्वीकृति है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से शांति, सद्भाव और युवाओं के लिए अवसर बढ़ते हैं तथा क्षेत्र में उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top