
फरीदाबाद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । अवैध रुप से रह रही एक नाईजीरियन महिला को पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग प्रभारी उप निरीक्षक संदीप को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दयालबाग, सैक्टर-39, फरीदाबाद में एक विदेशी महिला किराये के मकान में अवैध रुप से रह रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी दयालबाग की टीम मौके से नाईजीरिया वासी एक महिला ओबियोर प्रिसियस नगोजी को काबू किया। जिसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है और वह अवैध रुप से फरीदाबाद में रह रही है। थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपिता वर्ष 2023 से दयालबाग, सैक्टर-39, फरीदाबाद के एक मकान में रह रही है। महिला का पति दिल्ली में एनडीपीएस के एक मामलें में तिहाड़ जेल में बंद है। आरोपिता के पासपोर्ट व वीजा के बारे में जांच जारी है। मकान मालिक फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है। महिला को शनिवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
