Chhattisgarh

न‍िगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बुधवारी बाजार का निरीक्षण क‍िया

’’जो भी करें- बेहतर करें ’’ : बुधवारी बाजार के बहुरेंगे दिन, होगा कायाकल्प - आयुक्त ने भ्रमण के दौरान प्रस्ताव तैयार करने दिए निर्देश

कोरबा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोरबा शहर के बुधवारी बाजार के दिन अब एक बार फिर बहुरेंगे, बाजार का कायाकल्प होगा, व्यवस्थाएं सुधरेंगी तथा अव्यवस्था व गदंगी दूर होंगी। आज न‍िगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बुधवारी बाजार का सघन रूप से निरीक्षण कर बाजार के पसरों की मरम्मत करने, पुराने शेडों को बदलने, सम्पूर्ण बाजार के चारों ओर वाल व ग्रील स्थापित कर सीमांकित, सुरक्षित व व्यवस्थित करने संबंधी कार्यो का प्रस्ताव तैयार कराने तथा नियमित सफाई कार्य करने व व्यवस्थाओं पर सतत नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर भूषण उरांव व प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top