
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर झोलाछाप के अस्पताल पर लगाई सील
मुरादाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में रविवार को इंटर पास झोलाछाप चिकित्सक मो. आजम अगवानपुर एनआईसीयू व ओपीडी चलाता मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर झोलाछाप का अस्पताल सील कर दिया गया है। टीम के अनुसार विभाग की टीम को मौके पर सात दिन का नवजात भर्ती मिला। एनआईसीयू में दो दिन से उसका इलाज चल रहा था। एंबुलेंस के जरिये नवजात को परिजनों के साथ जिला अस्पताल भेजा गया।
अगवानपुर पीएचसी प्रभारी डॉ. अमित सक्सेना के मुताबिक अगवानपुर के मोहल्ला सादात में यह कार्रवाई की गई है। झोलाछाप के अस्पताल के बाहर कोई बोर्ड नहीं लगा था, अंदर भी पर्दे डाले थे। बच्चों व प्रसूताओं को दी जाने वाली दवाइयां भी मौके से मिलीं। नवजात के पिता इमरान ने बताया कि बच्चा दो दिन से अस्पताल में भर्ती है। विभाग की टीम ने अस्पताल पर सील लगा दी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
