गुवाहाटी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के प्रतिभाशाली तैराक निबिर हजारिका का चयन आगामी एशियन यूथ गेम्स 2025 के लिए भारतीय तैराकी टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता आगामी 23 से 27 अक्टूबर के बीच बहरीन में आयोजित की जाएगी।
78वीं सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप और टाइम ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय तैराकी महासंघ द्वारा पात्रता और चयन नीति के तहत 14 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें निबिर ने असम का प्रतिनिधित्व करते हुए जगह बनाई है।
निबिर के चयन से असम के तैराकी जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह एक ही महीने में दूसरी बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले जनांजय ज्योति हजारिका और तीर्थंकर के विश्व जूनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने की घोषणा हुई थी।
असम तैराकी संघ के सचिव भास्कर रंजन दास और प्रचार सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी ने निबिर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसे असम टीम के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बताया।
———
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
