HEADLINES

अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, तीन ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद

एनआईए

नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन मंदिर ग्रेनेड हमले की जांच के दौरान तीन हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद की है।

एनआईए के अनुसार आरोपित शरणजीत कुमार उर्फ सनीकी निशानदेही पर पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला के गांव भामड़ी से तीन ग्रेनेड मिले। वहीं, जांचकर्ताओं ने एक 30 बोर की पिस्तौल भी जब्त की, जो शरणजीत को विदेश में बैठे उसके हैंडलरों ने दी थी। बरामद हथियार और विस्फोटक की तकनीकी और फोरेंसिक जांच की जा रही है।

शरणजीत को एनआईए ने पिछले शुक्रवार को बिहार के गया से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वह मंदिर पर हुए हमले की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। हमले को बाइक सवारगुर्सिदक सिंह और विशाल गिलने अंजाम दिया था, जिन्हें विदेशी हैंडलरों से निर्देश मिल रहे थे।

जांच में सामने आया है कि शरणजीत ने 1 मार्च को चार ग्रेनेड हासिल किए थे। इनमें से एक ग्रेनेड हमलावरों को 13 मार्च को सौंपा, जिसके बाद 15 मार्च 2025 को हमला हुआ।

एनआईए की अब तक की जांच में पता चला है कि यूरोप, अमेरिका और कनाडा में बैठे आतंकी हैंडलर इस हमले के पीछे थे। वे भारत में मौजूद अपने सहयोगियों को हथियार, धन, लॉजिस्टिक मदद और निशाने की जानकारी मुहैया कराते थे। एजेंसी ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top