HEADLINES

पश्चिम बंगाल के मध्यग्राम में बम विस्फोट से युवक की मौत, एनआईए करेगी जांच

कोलकाता, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में एक 25 वर्षीय युवक‌ की रविवार रात हुए बम विस्फोट में मौत हो गई। उसका नाम सच्चिदानंद मिश्रा है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। गंभीर रूप से घायल सचिदानंद को तत्काल बारासत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अब मामले की जांच करेगी।

पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब एक बजे मध्यग्राम हाई स्कूल गेट के सामने जलकल्याण मैदान के विपरीत दिशा में स्थित रविंद्र मुक्त मंच के पास हुई। जिला पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में सोमवार काे बताया कि लोगों का कहना है कि विस्फोट के समय सचिदानंद मंच की एक बेंच पर बैठे थे और उनके हाथ में बम था। अचानक हुए विस्फोट में उनके दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद इलाके को तुरंत घेराबंदी कर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। शुरुआती आशंका थी कि वहां और बम मौजूद हो सकते हैं। बारासत पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतीश विश्वास और एसडीपीओ विद्यागढ़ अजींका अनंत भी मौके पर पहुंचे। बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया और मौके से एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया। जांच में बैग से केवल मोबाइल चार्जर, कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कपड़े मिले, जबकि कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला है।

पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। मृतक के परिजनों का भी पता लगाया जा रहा है ताकि उसके बारे में अधिक जानकारी मिल सके। एनआईए को इस संबंध में सूचना दी गई थी जिसके बाद दोपहर के समय राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम घटनास्थल से नमूने इकट्ठा कर विस्फोट और उद्देश्य का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह भी देखा जाएगा कि कहीं यह मामला किसी बड़े नेटवर्क से तो जुड़ा नहीं है।———————–

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top